न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

न्यूज 22 इंडिया
कोठी बाराबंकी।।
तीन माह पूर्व रुपयों के लेन-देन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोठी पुलिस ने अब दूसरे पक्ष से तीन आरोपियों पर दो लाख रूपये लूटने समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

कोठी थाना क्षेत्र के बसुढ़िया गांव निवासी पप्पू धीमान पुत्र श्यामलाल का कहना है कि ढेढिया गांव निवासी बाबूराम उर्फ बब्लू पुत्र किशोरीलाल से जमीन खरीद बिक्री के सौदा तय था। 24 फरवरी को वह दो लाख रूपये लेकर बाबूराम के घर गया।

जहां बाबूराम ने रजिस्ट्री के दिन रुपए लेने की बात कहकर लौटा दिया। लेकिन आरोप है कि उसके यहां से घर लौटने दौरान रास्ते में माइनर के समीप गांव निवासी राजेंद्र सिंह,बाबूराम उर्फ बबलू व एक अन्य ने एक राय होकर बाइक रोक ली।

यहां मारपीट कर उसके दो लाख रूपये छीन लिए थे। इसकी शिकायत पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप है।

पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। उसके आदेश पर कोठी पुलिस ने मारपीट कर रुपए लूटने समेत एससीएसटी एक्ट की धारा में उक्त तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

इसकी जांच सीओ हैदरगढ़ जेन आस्थाना द्वारा की जा रही है। उधर,आरोपी बाबूराम की ओर से 24 फरवरी को ही पप्पू धीमान समेत चार लोगों पर केस है।

रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: