तेज आंधी पानी से टूट कर गिरे पेड़ वन विभाग ने खुलवाया रास्ता

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
तेज आंधी पानी से क्षेत्र में दर्जनों पेंड टूट गिर गए। कई विजली के खम्भों के टूटने से दर्जनों गांवों की विजली भी गुल हो गई है।

वहीं आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को दोपहर में अचानक आई तेज आंधी पानी से काफी नुकसान पहुंचा है।

सफदरगंज बदोसरांय मार्ग पर ग्राम मौलाबाद के पास टूट कर गिरे पेंडों के कारण काफी देर तक आवागमन अवरूद्ध हो गया।

सूचना पाकर बरसात के बीच वन दरोगा तुषार कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पेंडों को कटवा कर सड़क खाली कर आवागमन चालू कराया।

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: