6 दिवसीय समर कैंप के अंतिम दिन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
सतरिख बाराबंकी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख बाराबंकी के प्रांगण में समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा बाराबंकी “श्री संतोष कुमार मौर्या” जी के द्वारा फीता काटकर समर कैंप में बच्चों के द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट, मॉडल्स, खिलौने ,

विभिन्न प्रकार के अनुकृतियों तथा अन्य सभी कार्यक्रमों का उदघाटन किया गया।समारोह के अवसर पर नगर पंचायत सतरिख सभासद एवं विद्यालय एस एमडीसी सदस्य हरि ओम शुक्ला जी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “संतोष कुमार मौर्य” का स्वागत प्रधानाचार्य श्रीमती “दीपमाला वर्मा” के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री रुना सुल्तान, डॉ सरोज वर्मा, श्रीमती सुनीता कुमारी एवं सहायक अध्यापिका डॉ शिवानी कन्नौजिया द्वारा भी मुख्य अतिथि एवं अतिथि महोदय का पुष्प देकर स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती दीपमाला वर्मा की सृजनात्मकता एवं कुशल नेतृत्व की झलक संपूर्ण समारोह में परिलक्षित होती हुई दिखाई दी।

समर कैम्प के समस्त छः दिवसों में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु उनके द्वारा किये गए प्रयास प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं।

समर कैंप के अंतिम दिवस पर छात्राओं को रंगोली, मेहंदी, मंडला कला,इत्यादि में प्रतिभाग कराया गया तथा उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से मूवी दिखायी गयी।समापन समारोह के अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना , स्वागत गीत एवं नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया,

जिसका सभी ने आनंद लिया। मुख्य अतिथि संतोष कुमार मौर्या के द्वारा कार्यक्रम को आशा से कहीं अधिक सुंदर एवं अद्वितीय बताया गया साथ ही उनके द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित किये जाने वाले समर कैम्प में भी आने की हार्दिक इच्छा जताई गई।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय एस एम डी सी एवं नगर पंचायत सदस्य श्री हरि ओम शुक्ला ने भी समर कैम्प के आयोजन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की।

साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी
विकासात्मक कार्यों में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि संतोष कुमार मौर्य एवं एस एम डी सी सदस्य हरि ओम शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं को शिक्षिकाओं से और अधिक सीखने के लिए प्रयासरत रहने को कहा।

साथ ही उनके द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए स्वयं के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए कहा गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सुश्री अन्जुम फरहीन द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-जय किशन

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: